शराब के नुकसान
===========
एक व्यक्ति शराबखाने में बैठा हुआ कुछ सोच रहा था। तभी उसे एक कोने में एक जादुई चिराग दिखाई पड़ा। वह चिराग के पास गया और उसे हिलाकर देखने लगा।
उस चिराग से एक जिन्न निकला। उसने उसकी किसी तीन ख्वाहिशों के बारे में पूछा। उसने कुछ देर सोचा फिर बोला, "मैं ऐसी शराब की बोतल चाहता हूं जिसमें शराब कभी खत्म न हो।"
जिन्न ने हवा में हाथ लहराया। मेज पर शराब से भरी बोतल आ गई। उसने बोतल की सारी शराब पी ली। लेकिन बोतल खाली नहीं हुई, वह पहले की तरह ही भरी रही। वो बड़ा खुश हुआ
तब जिन्न ने उससे उसकी दूसरी और तीसरी ख्वाहिशों के बारे में पूछा। कुछ सोचकर कहा, "शराब की ऐसी दो और बोतलें आ जाएं।"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment