बॉस - अरे सुमित ! फिर 5 दिन की छुट्टी ? पिछले 1 साल में तुमने न जाने कितनी बार छुट्टियां ली हैं। कभी सगाई , कभी हनिमून , बच्चे की बीमारी , कभी नामकरण ... अब क्या है ?
सुमित - जी कल मेरी शादी है।
Thursday, February 5, 2009
Wednesday, February 4, 2009
05Feb2009
राजेश (मोहन से)- अरे दोस्त, पत्नी को बेगम क्यों कहते है? और पति को शौहर क्यों कहते हैं
मोहन (राजेश से)- दोस्त, शादी के बाद सारे गम पति को मिलते हैं और पत्नी बेगम हो जाती है। इसलिए उसे बेगम कहते हैं और पति के सारे शौक हर लिए जाते हैं इसलिए उसे शौहर कहते हैं:
मोहन (राजेश से)- दोस्त, शादी के बाद सारे गम पति को मिलते हैं और पत्नी बेगम हो जाती है। इसलिए उसे बेगम कहते हैं और पति के सारे शौक हर लिए जाते हैं इसलिए उसे शौहर कहते हैं:
Tuesday, February 3, 2009
04Feb2009
' मुझे अपने कुत्ते का नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज कराना है। मुझे किस से संपर्क करना होगा ?'
' क्या खासियत है तुम्हारे कुत्ते में ?'
' वह अपना नाम बोल सकता है। '
' क्या नाम है तुम्हारे कुत्ते का ?'
' भौं - भौं। '
' क्या खासियत है तुम्हारे कुत्ते में ?'
' वह अपना नाम बोल सकता है। '
' क्या नाम है तुम्हारे कुत्ते का ?'
' भौं - भौं। '
Monday, February 2, 2009
03Feb2009
टीचर : अगर हमे कोई समस्या हो तो कहां जाना चाहिए !
मोनू - सर उस के पास जिस के पास हल हो
टीचर - शाबाश टोनू अब तुम बताओ हल के लिए किस के पास जाओगे.
टोनू : किसान के पास, क्योंकि उसके पास हल होता है !
मोनू - सर उस के पास जिस के पास हल हो
टीचर - शाबाश टोनू अब तुम बताओ हल के लिए किस के पास जाओगे.
टोनू : किसान के पास, क्योंकि उसके पास हल होता है !
Sunday, February 1, 2009
02Feb2009
Airlines.....!!!!!!!
"यात्रीगण, मुझे खेद है कि हमारा विमान अनियंत्रित हो चुका है और जल्द ही समुद्र में गिरने वाला है।"
विमान के यात्री इस उद्घोषणा को सुनकर काफी भयभीत हो गए, पर जल्द ही दूसरी उद्घोषणा से उन्हें कुछ राहत मिली।
"यात्रीगण, हमने अपने विमान में इस आपातकालीन स्थिति से निबटने की तैयारी कर रखी है। हम चाहते हैं कि आपमें से जिन्हें तैरना आता है वे दाईं तरफ की सीट पर चले जाएं और जिन्हें तैरना नहीं आता, वे बाईं तरफ की सीट पर चले जाएं।"
इस उद्घोषणा के बाद सभी यात्रियों ने ऐसा ही किया। दो मिनट के बाद ही विमान के पायलट ने विमान को झटके के साथ समुद्र की सतह पर उतार दिया।
जल्द ही एक और उद्घोषणा हुई, "यात्रीगण हम समुद्र में उतर चुके हैं। दाईं तरफ की सीट पर बैठे लोग अपनी-अपनी आपातकालीन दरवाजों से समुद्र में कूद जाएं और तैर कर विमान से दूर हो जाएं। बाईं तरफ के लोग, जो तैरना नहीं जानते हैं, उनका इस एयरलाइंस से यात्रा करने के लिए धन्यवाद।"
"यात्रीगण, मुझे खेद है कि हमारा विमान अनियंत्रित हो चुका है और जल्द ही समुद्र में गिरने वाला है।"
विमान के यात्री इस उद्घोषणा को सुनकर काफी भयभीत हो गए, पर जल्द ही दूसरी उद्घोषणा से उन्हें कुछ राहत मिली।
"यात्रीगण, हमने अपने विमान में इस आपातकालीन स्थिति से निबटने की तैयारी कर रखी है। हम चाहते हैं कि आपमें से जिन्हें तैरना आता है वे दाईं तरफ की सीट पर चले जाएं और जिन्हें तैरना नहीं आता, वे बाईं तरफ की सीट पर चले जाएं।"
इस उद्घोषणा के बाद सभी यात्रियों ने ऐसा ही किया। दो मिनट के बाद ही विमान के पायलट ने विमान को झटके के साथ समुद्र की सतह पर उतार दिया।
जल्द ही एक और उद्घोषणा हुई, "यात्रीगण हम समुद्र में उतर चुके हैं। दाईं तरफ की सीट पर बैठे लोग अपनी-अपनी आपातकालीन दरवाजों से समुद्र में कूद जाएं और तैर कर विमान से दूर हो जाएं। बाईं तरफ के लोग, जो तैरना नहीं जानते हैं, उनका इस एयरलाइंस से यात्रा करने के लिए धन्यवाद।"
Subscribe to:
Posts (Atom)