Thursday, January 22, 2009

23Jan2009

दो बच्चों की लडाई हो गई उनका वार्तालाप:-
लम्बू(टिंगू को चिडाते हुए): ' तुम्हारे मम्मी - पापा असली नहीं हैं , उन्होंने तो तुम्हें गोद लिया है। '
टिंगू: मुझे मालूम है। मैं तो उनकी पसंद का हूं , तभी तो उन्होंने कई बच्चों में से मुझे चुना , लेकिन तुम तो उन पर जबर्दस्ती लादे गए हो। '