सरदार जी एक सॉफ्ट ड्रिंक वेंडिंग मशीन के सामने खड़े थे. उस पर लिखा था १ रुपया डालिए. सरदार ने १ रुपया डाला और १ बटन दबाया तो उस मैं से १ COKE निकल आई. सरदार बड़ा खुस हुआ उस ने फ़िर १ रुपया डाला और दूसरा बटन दबाया इस बार PEPSI निकल आई. सरदार बड़ा खुश हुआ. इस तरह वो १० कैन कोल्ड ड्रिंक के निकाल चुका था तो उस के पीछे जो आदमी खड़ा था वो परेशान और गुस्सा हो कर बोला "सरदार जी मुझे १ COKE निकालनी हैं वो मुझे निकालने दो फ़िर तुम ये सब फालतू के काम करते रहना...."
सरदार बोला "हा वो ठीक हैं पर मैं तब तक नही हटने वाला जब तक मैं जीत रहा हूँ..."
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment