Wednesday, November 5, 2008

06Nov2008

एक गाड़ी चलाने वाले ने स्कूल जाते बच्चे के ऊपर कीचड़ फेंक दिया। बच्चा ज़ोर - ज़ोर से रोने लगा। ड्राइवर ने बाहर निकलकर अपनी जेब से एक चॉकलेट निकाला और बोला - बेटे यह ले लो और चुप हो जाओ।

इतना कह कर वह चला गया। बच्चा चुप हो गया और उस आदमी की गाड़ी के पास गया। उसने एक पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। ड्राइवर गुस्से में चिल्लाने लगा तो बच्चे ने अपने जेब से एक चॉकलेट निकालकर उसके हाथ पर रखी और बोला - यह ले लो और चुप हो जाओ।

No comments: